उसकी यादों में ख्वाबों की महफिल सजाए बैठे हैं हम एक अप्सरा से दिल लगाए बैठे है उसका यवन देखकर दिल में अजब गजब गुदगुदी सी होती है उसको हमसफर बनाने का जुगाड़ लगाए बैठे है
हर कदम पर तुम्हारी जरूरत है इतना लंबा सफर अकेले तय हो नहीं सकता तुम्हारा साथ जो मिला है किसी कीमत पर अब तुम्हें खो नहीं सकता