चाहत की गलियों में मोहब्बत के फूल खिला दो तन्हा तन्हा सी जिंदगी छोड़ कर खुश रहना है कुछ ऐसी बातें हैं मेरे दिल मे जो तुमसे कहना चाहता हूं
हर कदम पर तुम्हारी जरूरत है इतना लंबा सफर अकेले तय हो नहीं सकता तुम्हारा साथ जो मिला है किसी कीमत पर अब तुम्हें खो नहीं सकता